उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी युवा धर्म संसद में करेंगे शिरकत, BHU में होगा आयोजन - youth religion parliament news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू के कृषि विज्ञान के शताब्दी भवन में युवा धर्म संसद का आयोजन होगा. स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मौजूद रहेंगे.

जानकारी देते युवा धर्म संसद के संयोजक.

By

Published : Sep 18, 2019, 1:16 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 19 सितंबर को युवा धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जाएगा. बीएचयू के कृषि विज्ञान के शताब्दी भवन होगा इसका आयोजन होगा. आज के युवा जिस तरह अपने धर्म के प्रति अभिरुचि रख रहे हैं, इसलिए इस युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया है.

जानकारी देते युवा धर्म संसद के संयोजक.

युवा धर्म संसद का आयोजन
युवा धर्म संसद के समापन सत्र में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही उद्घाटन सभा में रेल राज्यमंत्री सुरेश आंगड़ी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और देश के विभिन्न कोने से आए हुए विद्वान जन युवा धर्म संसद में अपनी बात रखेंगे. सेवाज्ञ संस्थान के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम में 600 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मंत्री रविंद्र जयसवाल ने रक्तदान कर किया जागरूक

युवा धर्म संसद
वर्तमान दौर में धर्म की विभिन्न रूप एवं प्रदर्शित कर उसकी मौलिकता से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. जागरूकता के अभाव में धर्म की समाज में भ्रामक परिभाषा के कारण हमारे देश के युवा अभी भगिनी-बंधुओं का धर्म के प्रति झुकाव कम होता जा रहा है. युवा धर्म संसद हमारे समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है.

स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में जाकर धर्म और संस्कृति की स्थापना के लिए जो भाषण दिया था, उसकी 126वीं वर्षगांठ के रूप में युवाओं की एक टीम तैयार हुई और यह तय किया गया कि घर्म संसद तो बहुत हुए हैं अब एक युवा धर्म संसद किया जाए. कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 10 वक्ता अपनी बात छात्रों के और देश के युवाओं के सामने रखेंगे.
- शैलेश त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details