वाराणसी:जिले के सेवापुरी जक्खिनी क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने किसान के दरवाजे पर लगा सबमर्सिबल पम्प पाइप और केबल सहित चोर उखाड़ ले गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनियां पुलिस जांच कर रही है.
वाराणसी: घर के बाहर से सबमर्सिबल पम्प उखाड़ ले गए चोर - वाराणसी पुलिस
वाराणसी में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और सबमर्सिबल पम्प उखाड़कर ले गए. सुबह जब घर वालों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
सेवापुरी रोहनियां जक्खिनी क्षेत्र के मरूई गांव में चोरों ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए किसान विष्णु प्रसाद यादव के दरवाजे पर लगे सबमर्सिबल पम्प को पाइप और केबल सहित उखाड़ लिया, जबकि दरवाजे पर ही विष्णु प्रसाद यादव सोए हुए थे. सुबह होने पर जब पानी की जरूरत हुई तब जाकर चोरी का पता लगा.
विष्णु प्रसाद यादव ने रोहनियां थाना क्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी पर पहुंचकर चोरी होने की तहरीर दी. पहले भी क्षेत्र में स्कूल की सोलर पैनल बैट्री, स्ट्रीट लाइट की बैटरी आदि चोरी हुई हैं, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है. इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी भय है.