उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह को मिलेगा DGP सिल्वर प्रशंसा चिह्न - Varanasi News Today

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मौके पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह (Sub Inspector Prakash Singh) को DGP सिल्वर प्रशंसा चिह्न (DGP Silver Appreciation Mark) के लिए चुना गया है. प्रकाश सिंह मऊ जनपद के रहने वाले हैं और 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं.

ETV BHARAT
सब इन्स्पेक्टर प्रकाश सिंह

By

Published : Jan 25, 2022, 8:50 PM IST

वाराणसी: गणतंत्र के पर्व (Republic Day 2022) पर हर वर्ष पुलिसकर्मियों को उनके प्रदर्शन के अनुरूप DGP प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया जाता है. इस साल वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह (Sub Inspector Prakash Singh) को DGP सिल्वर प्रशंसा चिह्न (DGP Silver Appreciation Mark) के लिए नामित किया गया है.

एसआई प्रकाश सिंह इस समय एडिशनल पुलिस कमिश्नर वाराणसी सुभाष चन्द्र दुबे के पीआरओ हैं. शाइन सिटी प्रकरण (Shine City Scam) सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों में उल्लेखनीय काम करने के लिये पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा भी प्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है.

गौरलतब है कि लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़कर सड़कों पर फर्राटा भरने वालों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के अपने अंदाज़ को लेकर सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह काफी चर्चा में थे. उनका वीडियो सेंट्रल और राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी रीट्वीट कर यूपी पुलिस की सराहनीय पहल बताया था.

सब इन्स्पेक्टर प्रकाश सिंह

यह भी पढ़ें:कौन हैं रियल लाइफ में 'सिंघम' के नाम से मशहूर प्रशांत कुमार, पढ़िए पूरी कहानी...

प्रकाश सिंह मऊ जनपद के रहने वाले हैं और 2015 बैच के सब इन्स्पेक्टर हैं. कई थानों पर कार्य के साथ ही साथ कई चौकियों के भी प्रकाश सिंह प्रभारी रहे हैं. दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी रहते हुए उन्होंने कोरोना काल में क्षेत्र के प्रवासियों की काफी मदद की. प्रकाश सिंह CISF में भी सब इन्स्पेक्टर के पद पर रह चुके हैं. प्रकाश सिंह कई मुठभेड़ में पुलिस टीम का अहम हिस्सा भी रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details