वाराणसी: गणतंत्र के पर्व (Republic Day 2022) पर हर वर्ष पुलिसकर्मियों को उनके प्रदर्शन के अनुरूप DGP प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया जाता है. इस साल वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह (Sub Inspector Prakash Singh) को DGP सिल्वर प्रशंसा चिह्न (DGP Silver Appreciation Mark) के लिए नामित किया गया है.
एसआई प्रकाश सिंह इस समय एडिशनल पुलिस कमिश्नर वाराणसी सुभाष चन्द्र दुबे के पीआरओ हैं. शाइन सिटी प्रकरण (Shine City Scam) सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों में उल्लेखनीय काम करने के लिये पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा भी प्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है.
गौरलतब है कि लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़कर सड़कों पर फर्राटा भरने वालों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के अपने अंदाज़ को लेकर सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह काफी चर्चा में थे. उनका वीडियो सेंट्रल और राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी रीट्वीट कर यूपी पुलिस की सराहनीय पहल बताया था.