उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसपी के तेवर सख्त, थाना प्रभारी समेत सब इंस्पेक्टर निलंबित

वाराणसी में एक मासूम की हत्या मामले में एसएसपी सख्त रुख अपनाया है. इसके चलते सारनाथ थाना प्रभारी समेत सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

थाना प्रभारी समेत सब इंस्पेक्टर निलंबित.
थाना प्रभारी समेत सब इंस्पेक्टर निलंबित.

By

Published : Feb 2, 2021, 7:19 PM IST

वाराणसीः सारनाथ थानाक्षेत्र में बच्चे के अपहरण और फिरौती मांगने, फिरौती न मिलने पर हत्या किए जाने के मामला सामने आया था. इस मामले की गंभीरता देखते हुए डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने प्रभारी निरीक्षक इंद्रभूषण यादव और थाने के सब इंस्पेकटर संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

29 जनवरी से गायब था मासूम

9 वर्षीय मासूम का 29 जनवरी की दोपहर अपहरण किया गया था. फिरौती जैसी घटना में एफआईआर पंजीकृत होने के बावजूद बच्चे की तलाश के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. पूरे प्रकरण से आला अधिकारियों को अवगत न कराने तथा अपने पदीय कार्यों पर लापरवाही बरतने के आरोप में डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने सख्ती दिखाई है. निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, और उपनिरीक्षक संजय कुमार थाना सारनाथ को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.

पिता ने पुलिस पर लगाया था लापरवाही का आरोप

आपको बता दें कि विशाल के पिता ने पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई. पुलिस ने कहा कि लड़का कहीं खेल रहा होगा इधर-उधर, कहां जाएगा. इसके बाद जब घर में मिली फिरौती की चिट्ठी पुलिस को दी गई तो पुलि‍स ने कहा कि किसी ने मजाक किया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details