वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में कई दिनों बाद पठन-पाठन सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ. बता दें कि प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्र आंदोलन पर थे.
बीएचयू के संस्कृत संकाय में शुरू हुआ पठन पाठन आंदोलन समाप्त होते ही छात्रों ने अपने पठन-पाठन का कार्य शुरू किया है. साथ ही छात्र परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं. 14 दिसंबर से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: 14 दिन में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, वेबकास्टिंग से होगी निगरानी
छात्र प्रशांत चतुर्वेदी ने बताया पिछले 34 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के बीच हमारे पठन-पाठन थोड़ा बाधित हुआ, लेकिन हम अब अपने पठन-पाठन कार्य में जुट गए हैं. हमारी परीक्षाएं 14 दिसंबर से है हम उसकी तैयारी में लग गए हैं.
वहीं, प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष पांडेय ने बताया आंदोलन समाप्त होने के साथ ही देर शाम से छात्र अपनी पढ़ाई में लग गए. इसके साथ ही सुबह से संकाय खुलते ही छात्रों ने गुरुजनों के पास बैठकर आने वाली परीक्षाओं में समस्याओं को लेकर हल ढूंढे.