वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी की नियुक्ति कर दी गई है. जिसके बाद गुरुवार को वह मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताई साथ ही आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं के बाबत महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा पूरा फोकस विश्वविद्यालय में सकुशल परीक्षा संपन्न कराना है, साथ ही इस बात का ध्यान रखना है कि परीक्षा कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार हो. इसके लिए लगातार विश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर वैक्सीन लगवाने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी वैक्सीनेटेड हो सकें. साथ ही विश्वविद्यालय की अन्य सुविधाओं को और बढ़ाने की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है.
परीक्षा में बैठने के लिए rtpcr या वैक्सीनेशन है जरूरी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि परीक्षा के दौरान rtpcr, थर्मल स्कैनिंग और मास्क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों को वैक्सीनेटेड कराना सबसे ज्यादा जरूरी है. जिस विद्यार्थी ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उसे rtpcr की नेगेटिव रिपोर्ट अपने पास रखनी होगी. उसके उपरांत उन्हें परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरीके से को कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही क्लास में अतिरिक्त सेनिटाइजर और मास्क भी रखा जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी. विश्वविद्यालय की बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं
कुलपति ने बताया कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालयों में परीक्षा के साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है. जिसमें विश्वविद्यालय में स्टूडेंट के लिए ग्रीवियांस सेल का गठन किया गया है. इसमें लड़कियों के लिए भी अलग से विमेन सेल बनाए गए हैं, जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सम्बद्धता का कार्य लगभग 50 फीसदी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारा ध्यान विश्वविद्यालय और इससे संबंधित विश्वविद्यालयों के कैंपस डेवलपमेंट पर भी है. इसके तहत गंगापुर कैपस में जल्द ही चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. गंगापुर और भैरोतालाब दोनों परिसर में तालाब बनाए गए हैं. जल्द ही वहां मछली पालन का कोर्स भी शुरू कराया जाएगा, जिससे विद्यार्थी इसका अध्ययन कर सकें. इसके साथ ही विद्यालय में फैकल्टी मेंबर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और जो सम्बद्ध जो मेडिकल कॉलेज हैं जहां बीते 2 सालों से परीक्षा नहीं हुई है. वहां परीक्षा कराना हमारी प्राथमिकता है, जिससे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके.
सुधारी जाएगी नैक की रैंकिंग
आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय नैक की रैंकिंग में काफी पीछे हैं और मेरी नियुक्ति के दौरान भी इस बात का जिक्र किया गया था कि विश्वविद्यालय को नैक के कैटेगरी के अनुसार रखना है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर के विश्वविद्यालय में सभी लोग दिन रात काम कर रहे हैं. जिससे नैक की रैंकिंग को सुधारा जा सके. उन्होंने कहा हमारा पूरा प्रयास है कि आगामी दिनों में नैक के द्वारा विश्वविद्यालय को जो पॉइंट मिले वह सकारात्मक थे.