प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में पूर्णकालिक अनशन का 125वां दिन भी जारी रहा. अनशन स्थल सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांस्कृतिक मंत्री अवधेश पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से खुल चुका है. विश्वविद्यालय प्रशासन को बिना कहे छात्रसंघ बहाल कर देना चाहिए. यही छात्रों के हित में होगा और विश्वविद्यालय प्रशासन के हित में होगा.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली नहीं तो होगा आंदोलन - प्रयागराज समाचार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय खुलते ही छात्रसंघ बहाल की मांग और तेज हो गई है. छात्रों ने छात्रसंघ बहाल न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
वरिष्ठ छात्र नेता सुशील कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय परिसर खुलने पर छात्रों ने अनशन स्थल पर आकर छात्रसंघ बहाली को लेकर हुंकार भरी है. यदि शीघ्र छात्रसंघ बहाल नहीं होता तो सभी अनशनकारी एक बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता जिया कोनैन रिजवी, राहुल पटेल, मोहम्मद मुबाशिर हारून, नवनीत यादव, मसूद अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे.