उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्णानंद विवि में 11 अप्रैल को होगा छात्रसंघ चुनाव, मतदाता सूची जारी

वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीख 11 अप्रैल तय की गई है. गुरुवार को मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई.

मतदाता सूची जारी
मतदाता सूची जारी

By

Published : Apr 1, 2021, 3:32 PM IST

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. विवि प्रशासन के अनुसार, 11 अप्रैल को परिसर में छात्रसंघ चुनाव होगा. इसके लिए मतदाताओं की सूची भी जारी कर दी गई है. साथ ही गुरुवार से नामांकन पत्र का वितरण भी शुरू हो गया है.

प्रचार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा

जिले के अन्य सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब संपूर्णानंद संस्कृत विवि में छात्रसंघ चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी गई है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कैंपस में विद्यार्थियों की संख्या कम है, इसलिए इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चुनाव का प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है. निर्वाचन अधिकारी प्रो. सुधाकर मिश्रा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पुस्तकालय मंत्री, महामंत्री व संकाय प्रतिनिधि का चुनाव होना है.

इस वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में छात्रसंघ चुनाव 11 अप्रैल को होना निर्धारित किया गया है. नामांकन पत्र को लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर 1732 मतदाताओं की सूची चस्पा कर दी गई है. जिन शोधार्थियों का 10 अप्रैल तक 3 वर्ष पूरा हो जा रहा है, उन्हें सूची से बाहर किया गया है. चुनाव लिंगदोह की संस्तुतियों के आधार पर किया जाएगा और छात्रसंघ नियमावली नोटिस बोर्ड पर भी लगा दी गई है.

यह है चुनावी कार्यक्रम

3 अप्रैल को नामांकन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. उसके बाद 6 अप्रैल को वैध प्रत्याशियों की सूची दोपहर 3 बजे तक प्रसारित कर दी जाएगी. इसके साथ ही मतदाता अपना नामांकन 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वापस ले सकते हैं. इसके बाद 11 अप्रैल को मतदान सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव की घोषणा होते ही सभी प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें -गुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details