उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा ने किया कब्जा - समाजवादी छात्र सभा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा का दबदबा रहा. समाजवादी छात्र सभा ने अध्यक्ष सहित दो पदों पर कब्जा जमाया, जबकि अखिल विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की.

etv bharat
काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा ने किया कब्जा.

By

Published : Nov 28, 2019, 11:40 PM IST

वाराणसी:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को राजनीति की पहली पाठशाला कहे जाने वाला छात्रसंघ चुनाव सपन्न हुआ. इसमें समाजवादी छात्र सभा के दो प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की. वहीं एबीवीपी और एनएसयूआई को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा.

विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर मनाया जश्न.

मुख्य 4 पदों के लिए हुए छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष पद पर संदीप यादव और पुस्तकालय मंत्री अमित पटेल को जीत हासिल हुई, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के किशन सिंह और महामंत्री पद पर एनएसयूआई के ऋषभ पांडेय को जीत मिली.

एक-दूसरे को खिलाई गई मिठाई
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी संदीप कुमार यादव ने 1647 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के किशन सिंह 999 मत पाकर विजयी हुए तो महामंत्री पद पर NSUI के ऋषभ पांडेय 2471 मत पाकर कब्जा किया. नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर ढोल नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर डांस किया.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सौरव सिंह दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही एक बार फिर समाजवादी छात्रसभा का झंडा लहराया. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी के परचम लहराए जाने से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है तो वहीं एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में मायूसी तो है, लेकिन एक-एक पद पर जीत मिलने से उन्हें संतुष्टि भी है.

किशन सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सहयोग से हम विजय हुए हैं और हमारा यह कार्यकाल उनके लिए समर्पित रहेगा.

हम छात्रसंघ पदाधिकारी नहीं, बल्कि छात्र सेवक के रूप में कार्य करेंगे. हमारा एकमात्र कार्य है कि हम मिलकर काम करें. हमारा पैनल अलग है, लेकिन हम छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे.
-किशन सिंह, नवनिर्वाचित छात्रसंघ उपाध्यक्ष, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details