उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गहमा-गहमी के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव, शाम तक जारी होंगे परिणाम - छात्रसंघ चुनाव

वाराणसी के हरिशचंद्र पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव अधिकारी आशोक कुमार सिंह ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं. साथ ही यह भी बताया कि शाम को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

छात्रसंघ चुनाव.
छात्रसंघ चुनाव.

By

Published : Mar 4, 2021, 3:55 PM IST

वाराणसीःजिले के हरिशचंद्र पीजी कॉलेज में सुबह गहमागहमी के बीच छात्रसंघ चुनाव शुरू हुआ, जो 1 बजे तक संपन्न हुआ. बता दें कि 3 बजे वोटों की गणना शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि इस बाबत महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

छात्रसंघ चुनाव.

लगभग 35 प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस बार छात्रसंघ अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां कुल 8,112 में से 2200 विद्यार्थियों ने अपने मतों से उनके किस्मत का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 3 बजे से मतों की गणना शुरू होगी और शाम 6 बजे तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर वर्ष यहां पर 35 से 40% ही मतदान होते हैं और इस वर्ष में लगभग 33% ही मतदान हुआ है तो महामारी के कारण गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई.

वोटिंग करके बाहर आते छात्र.

इन पदों के लिए हो रहा मतदान

बता दें कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री समेत दो संकाय प्रतिनिधियों के 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होना है. परिणाम घोषित होते ही तत्काल विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा. इस दौरान सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.

वोटिंग करके बाहर आते छात्र.

यह है प्रत्याशी

पद प्रत्याशी का नाम
अध्यक्ष पद आयुष्मान यादव, हर्षिता सिंह
उपाध्यक्ष अमन यादव, प्रतीक कुमार कन्नौजिया
महामंत्री नितिन कुमार यादव, विपुल सेठ
पुस्तकालय मंत्री मनोज कुमार यादव ,शक्ति साहनी
संकाय प्रतिनिधि अमन शर्मा, आसिफ जमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details