वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव प्रचार थम गया. इस बीच छात्रों ने जुलूस निकालकर छात्र एवं छात्राओं को वोट देने की अपील की. वहीं इस छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी के अलग-अलग मुद्दे हैं. इनमें पुस्तकालय में किताबों का न होना और परिसर में अवैध गतिविधियों को रोकना जैसे मुद्दे प्रमुख हैं.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनाव लड़ रहे छात्रों में खासा जोश देखा गया. चुनाव लड़ रहे छात्र एवं छात्राओं का कहना है कि पुस्तकालय में पुस्तकों के न होने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि कुछ ऐसे पदों पर नियुक्ति की गई है, जिसकी जांच होनी चाहिए.