वाराणसी: PM मोदी के जन्मदिन पर छात्रों ने मनाया बेरोजगारी दिवस - protest against unemployment
वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े बीएचयू के छात्रों ने गुरुवार की शाम बेरोजगारी के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध किया. इस दौरान छात्रों को रोकने पर पुलिस प्रशासन और छात्रों में काफी नोकझोक भी हुई.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े बीएचयू के छात्रों ने गुरुवार को मशाल जुलूस निकालकर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया. बीएचयू के छित्तूपुर गेट से छात्रों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिंह द्वार तक यह मशाल जुलूस निकाला. सोशल मीडिया के माध्यम से वामपंथी छात्रों ने अन्य संगठनों से जुलूस में शामिल होने की अपील की थी. छात्रों ने यूपी में समूह ख व समूह ग की सरकारी नौकरियों में पांच साल तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करने के फैसले पर विरोध जताया. साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की.