वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में इन दिनों आंदोलन छिड़ा हुआ है. BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधि संकाय के छात्र परीक्षा संपन्न कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
इससे पहले BHU में फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन अभी समाप्त ही हुआ था. बतादें, बीते लगभग 25 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, जिसे शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाप्त कराया है. वहीं, अब अपनी मांगो को लेकर विधि संकाय के छात्र (Students strike in BHU Law Faculty) धरना दे रहे हैं. छात्र परीक्षा संपन्न कराने की मांग कर रहे हैं.
शॉर्ट अटेंडेंस के मामले में शुक्रवार को सभी छात्रों ने प्रोफेसरों का भी घेराव किया. उन्हें अपने घर जाने से रोका. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों का कहना है कि 100 से ज्यादा विद्यार्थियों की अटेंडेंस खराब कर दी गई है, जबकि अटेंडेंस के रजिस्टर में अपनी जान पहचान वालों की हाजिरी को पूरा कर दिया गया है. लेकिन, जो छात्र लगातार क्लास करने आए उनके अटेंडेंस को शॉर्ट किया गया है. इसके साथ ही हमारे सिलेबस को भी पूरा नहीं कराया गया है. हमें पता नहीं है कि आखिर संकायाध्यक्ष हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं.