वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रों ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लोगों से यह अपील की गई है कि लॉक डाउन के दौरान वह घरों में रहें. छात्र ये पोस्टर किराना की दुकानों पर लगा रहे हैं जहां पर तमाम लोग आकर अपने रोजमर्रा के जीवन की चीजें खरीदते हैं. ठेले पर फल सब्जी बेचेने वालों को भी दिया पोस्टर.
वाराणसी में छात्र शहर में पोस्टर लगाकर कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक - कोरोना के प्रति जागरूकता
वाराणसी में हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रों ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लोगों से यह अपील की गई है कि लॉक डाउन के दौरान वह घरों में रहें. छात्र ये पोस्टर किराना की दुकानों पर लगा रहे हैं. ठेले पर फल सब्जी बेचेने वालों को भी दे रहे हैं पोस्टर.
वाराणसी में छात्र शहर में पोस्टर लगाकर कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक
दर्शन के छात्रों का मानना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए ये बेहद जरूरी कदम केंद्र सरकार ने उठाया है और भारत के लोगों को लॉक डाउन का पालन करना बेहद जरूरी है. तभी भारत कोरोना पर विजय पा सकेगा.
वैसे तो वाराणसी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम है और प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जिन स्थानों पर कोरोना के मरीज पाए गए थे उन स्थानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उन जगहों पर किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरीके से बाधित है.
Last Updated : May 24, 2020, 3:17 PM IST