उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में छात्रों ने भीम आर्मी चीफ को दिखाए काले झंडे - chandrasekhar

वाराणसी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के रोड शो के दौरान विरोध देखने को मिला है. इस दौरान मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पहुंचने पर काला झंडा दिखाते हुए यूपी कॉलेज के छात्रों ने उनका विरोध किया.

यूपी कॉलेज के छात्रों ने चंद्रशेखर आाजाद को दिखाए काले झंडे

By

Published : Mar 30, 2019, 3:08 PM IST

वाराणसी :भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद का रोड शो वाराणसी में जारी है. वह कभी पैदल तो कभी बुलेट से रोड शो करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसी बीच मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर पहुंचने के दौरान काला झंडा दिखाते हुए यूपी कॉलेज के कुछ छात्रों ने उसका विरोध किया. इस दौरान समर्थकों और छात्रों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, चंद्रशेखर के वाराणसी दौरे को लेकर कुछ वकील और छात्र संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना था कि संविधान की रक्षा करने के नाम पर संविधान की हत्या की जा रही है और ऐसे लोगों को हम किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे, इसलिए हम इनका विरोध कर रहे हैं.

यूपी कॉलेज के छात्रों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को दिखाए काले झंडे.

फिलहाल, अभी चंद्रशेखर का रोड शो जारी है. इन सब के बीच सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि उन्होंने वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. इसके बाद अब चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details