वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 28 अप्रैल को हुई इफ्तार पार्टी का विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार को छात्रों ने इसके विरोध में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया. छात्रों ने मांग की कि कुलपति को इस तरह की नई परंपरा विश्वविद्यालय परिसर में नहीं शुरू करनी चाहिए. इस मामले में वह जल्द से जल्द माफी मांगें. साथ ही छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की दीवारों पर कश्मीर समर्थित और ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए थे. इसके दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो.
शुक्रवार को कई छात्रों ने कुलपति आवास के सामने श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया. द्वारिकाधीश से प्रार्थना की कि वह कुलपति को नई चेतना दें ताकि महामना के मूल्यों की रक्षा हो सके.