उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने किया गीता का पाठ, उठाई ये मांग - Banaras Hindu University

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 28 अप्रैल को हुई इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया. छात्रों ने इस मामले में कुलपति से माफी मांगने की मांग की है.

बीएचयू में इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने किया गीता का पाठ
बीएचयू में इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने किया गीता का पाठ

By

Published : May 13, 2022, 8:06 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 28 अप्रैल को हुई इफ्तार पार्टी का विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार को छात्रों ने इसके विरोध में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया. छात्रों ने मांग की कि कुलपति को इस तरह की नई परंपरा विश्वविद्यालय परिसर में नहीं शुरू करनी चाहिए. इस मामले में वह जल्द से जल्द माफी मांगें. साथ ही छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की दीवारों पर कश्मीर समर्थित और ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए थे. इसके दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने गीता का पाठ कर किया विरोध प्रदर्शन.

शुक्रवार को कई छात्रों ने कुलपति आवास के सामने श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया. द्वारिकाधीश से प्रार्थना की कि वह कुलपति को नई चेतना दें ताकि महामना के मूल्यों की रक्षा हो सके.

छात्र नेता आशीर्वाद दुबे ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ऑफिशियल ग्रुप से रोजा इफ्तार का आयोजन, बीएचयू की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी और कश्मीर समर्थन के अलगाववादी नारे लिखे जाने का कई दिनों से विरोध कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details