वाराणसी:जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विषय सोशल मीडिया रखा गया. इस संवाद में युवाओं ने सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की. जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी.
वाराणसी: सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर छात्रों ने रखे विचार - सांस्कृतिक कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नगर छात्र निकाय के तत्वाधान में उन्मेष 2020 का आयोजन किया गया. जिसके तहत 14 प्रतियोगिताएं होती हैं, जिनमें कुल एक हजार से ज्यादा छात्र पार्टिसिपेट करते हैं.
![वाराणसी: सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर छात्रों ने रखे विचार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5990795-thumbnail-3x2-image.jpg)
सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा
छात्रों ने सोशल मीडिया के अविष्कार अभिशाप और वरदान पर चर्चा की. इसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, मेहंदी, प्रतियोगिताएं की गई. हम उसे किस तरह देखते हैं, यह हमारे पर निर्भर करता है, सोशल मीडिया वर्तमान समय में समाज को एक नई गति प्रदान कर रहा है, इस बात को लेकर चर्चा की गई
यह एक्स्ट्रा को कलर एक्टिविटी बीएचयू उन छात्रों के लिए किया जाता है, जो नगर के होते हैं. यह वार्षिक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम चार फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलेगा. इसमें बहुत से एक्टिविटीज हैं. टोटल हमारे यहां 14 इवेंट्स होते हैं जिसमें पूरी यूनिवर्सिटी के बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं
डॉ. विकास कुमार जयसवाल, डीन, नगर छात्र निकाय