वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) में सोमवार को अपनी मांग को लेकर 2 छात्रों ने हिंदी विभाग के मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया. इतना ही नहीं खुद को विभाग के अंदर ही बंद कर लिया. तमाम प्रयासों के बाद भी छात्र ताला नहीं खोल रहे हैं. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों को समझाने का कार्य कर रहा है. लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं.
दरअसल, हिंदी विभाग के पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया (Ph.D Admission Process of Department of Hindi) में छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया हैं, जिसे लेकर लगातार छात्र 3 अगस्त से प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र उमेश का आरोप है कि, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अन्याय किया जा रहा है. पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में धांधली की गई है, जिसको लेकर कमेटी बनाई गई थी. लेकिन कमेटी की रिपोर्ट महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं दी गई है. इसी के चलते उन्होंने विभाग के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है.