उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU की बीएफए प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप में धरने पर बैठे छात्र - वाराणसी खबर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस पर बीएफए प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप में धरना प्रदर्शन चल रहा है. छात्रों ने आरोप लगाया कि बीएफए प्रवेश परीक्षा में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है. छात्रों का कहना है कि कॉपी की फिर से जांच की जाए.

BHU की बीएफए प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप में धरने पर बैठे छात्र
BHU की बीएफए प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप में धरने पर बैठे छात्र

By

Published : Oct 21, 2020, 7:45 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीएफए प्रवेश परीक्षा में छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया है. इसको लेकर छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरना दिया. छात्रों का कहना है कि प्रवेश परीक्षा में हम लोगों को कम नंबर दिए गए हैं. कॉपी की फिर से जांच की जाए. बीएचयू सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों ने खुद का बनाया हुआ प्रोजेक्ट जमीन में रखकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं छात्रों ने सीएम योगी का पोस्टर लेकर भी प्रदर्शन किया.

720 नंबर की प्रायोगिक परीक्षाएं होती है, जिसमें छात्र छात्राओं का आरोप है कि हम सब को 100 से लेकर 120 तक का नंबर दिया गया है. परीक्षा में धांधली हुई है. इसकी जांच कराई. बताते चलें कि इन्हीं मुद्दों को लेकर छात्रों ने मंगलवार को भी विरोध किया था. लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समझाने पर अपना प्रदर्शन खत्म किया था.

बबली जायसवाल ने बताया कि हम लोग प्रवेश परीक्षा हुई धांधली को लेकर धरने पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि हमारी कॉपी हम लोगों के सामने फिर से चेक की जाए. नहीं तो फिर से प्रवेश परीक्षा का प्रैक्टिकल कराया जाए. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी 1 दिन 2 दिन हम यहीं बैठे रहेंगे. जब तक हम लोगों को लिखित में नहीं मिलेगा हमारा प्रोटेस्ट जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details