वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि सेंट्रल लाइब्रेरी में एसी और साइबर लाइब्रेरी इंटरनेट धीरे चल रहा है. यह समस्या कई दिनों से चल रही है. इसको लेकर पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था. उनका कहना था कि एक मार्च तक यह समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन आज तक समस्या दूर नहीं हुई है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए.
बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन - बीएचयू छात्रों का प्रदर्शन
बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि सेंट्रल लाइब्रेरी में एसी और साइबर लाइब्रेरी इंटरनेट धीरे चल रहा है. यह समस्या कई दिनों से चल रही है. इसको लेकर पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है.
दरअसल, बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी के बाहर छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी. अधिकारियों के समझाने पर भी छात्र नहीं माने और प्रदर्शन जारी रखा.
छात्र राहुल यादव ने बताया कि पिछले चार महीने से यहां का एसी खराब है. बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इंटरनेट भी सही से नहीं चल रहा है. हमने इसकी लिखित शिकायत भी संबंधित अधिकारी को दी है. उनका कहना था कि एक मार्च तक आपकी समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन अभी तक हमारी समस्या दूर नहीं हुई है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम छात्र प्रदर्शन करते रहेंगे.