वाराणसीः जिले स्थित 'बीएचयू' के मुख्य द्वार पर सैंकड़ो छात्रों ने बेरोजगारी के विरोध में ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्रों ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि ताली-थाली बजाकर सरकार को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि वे बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों के हाथों में बेरोजगारी, देश विरोधी और युवाओं को रोजगार दो जैसी लिखी हुईं स्लोगन तख्तियां देखने को मिलीं.
बीएचयू के छात्र आशुतोष कुमार ने कहा कि वह ताली-थाली बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ताली-थाली बजाकर सरकार को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. छात्र आशुतोष कुमार का कहना है कि विरोध करने का और भी तरीका हो सकता था. आशुतोष ने कहा कि वह बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
- बीएचयू गेट पर छात्रों ने ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन.
- छात्रों ने बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन.
- प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार को बताया तानाशाह.