उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइब्रेरी बंद होने पर भड़के BHU छात्रों ने किया प्रदर्शन - varanasi latest news

यूपी के वाराणसी में बीएचयू की लाइब्रेरी अचानक बंद होने के बाद छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

BHU छात्रों ने किया प्रदर्शन
BHU छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 12, 2021, 1:43 PM IST

वाराणसी:जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी अचानक बंद हो गई, जिसके बाद छात्र भड़क गए. इसके बाद छात्रों ने जमकर बवाल काटा. लाइब्रेरी और सेंट्रल ऑफिस का रास्ता बंद कर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय के कुछ हॉस्टलों में छात्र अभी भी रह रहे हैं, छात्र जब पढ़ने के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे, तो लाइब्रेरी बंद थी. इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकरप्रदर्शन किया.

लाइब्रेरी में कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद पूरे लाइब्रेरी को सैनिटाइज करने के बाद बंद कर दिया गया. लेकिन इसके खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही केंद्रीय कार्यालय डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. वीसी कापरी प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया. इसके बाद छात्र उनकी बात मानकर प्रदर्शन समाप्त किया.

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का करें पालन
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि आप की लाइब्रेरी खोल दी जाएगी. लेकिन आप वहां पर प्रोटोकॉल का पालन करें. सभी छात्र सैनिटाइजर का प्रयोग करें. दूरी के साथ ही लाइब्रेरी में बैठे हैं.

पढ़ें-बगैर मान्यता के BHU में चल रही पढ़ाई, धरने पर बैठे छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details