उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर की चल रही नियुक्ती पर छात्र-छात्राओं ने किया विरोध - बीएचयू असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविधालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं. छात्र-छात्राओं ने मनमाने ढंग से नियुक्ति के लिए इंटरव्यू कराए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है.

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर छात्रों ने उठाए सवाल.

By

Published : Oct 14, 2019, 12:44 PM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविधालय भवन के बाहर छात्र एक बार फिर धरने पर बैठे हैं. छात्र विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. काफी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का तानाशाह रवैया बताते हुए छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर छात्रों ने उठाए सवाल.
असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर नारेबाजी
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हो रही है.
  • विश्वविद्यालय पर मनमाने ढंग से नियुक्ति के लिए इंटरव्यू कराए जाने का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए हैं.
  • ओबीसी, एसी और एसटी नेट क्वालीफाई छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं भेजा गया है.
  • इंटरव्यू के लिए जनरल कैटेगरी में एससी, एसटी और ओबीसी को नहीं शामिल किया गया है.

विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू चल रहा है. ओबीसी, एसी और एसटी नेट क्वालीफाई छात्रों को एडमिट कार्ड तक नहीं भेज गया है, जबकि यूजीसी की गाइडलाइन में ऐसा कोई नियम नहीं है. जब भी जनरल की नियुक्ति होगी तो एसटी, एसी और ओबीसी को भी आरक्षित सीट मिलना चाहिए. पूरी तरह से धांधली है. हम इनका विरोध करते हैं और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यहीं धरने पर बैठे रहेंगे.
-जितेंद्र सिंह, शोध छात्र, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details