वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने मेस के भोजन को लेकर पंत प्रशासनिक भवन के सामने शुक्रवार की शाम को धरना-प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली है. विश्वविद्यालय के छात्रावास में अभी तक मेस के भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है, ना ही यहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है. इसी मांग को लेकर छात्रों ने इससे पहले भी प्रदर्शन किया था. तब उनसे 4 दिनों का समय मांगा गया था, जबकि अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ. इसी से नाराज छात्रों ने एक बार फिर धरना-प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें-नाथ पंथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे सीएम योगी
4 दिन बाद शुरू हो रही परीक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रावास के छात्रों ने शुक्रवार देर शाम विश्वविद्यालय के पंत प्रशासनिक भवन के सामने मेस की व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. छात्रों के धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस भी पहुंच गई. छात्रों ने विश्वविद्यालय से मांग करते हुए कहा कि 4 दिन बाद सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. छात्र मेस को लेकर परेशान हैं. विश्वविद्यालय में अभी भी छात्रावासों में पानी की व्यवस्था सही नहीं की गई है. हमारी मांग है कि इसको सही किया जाए. इसी को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
8 मार्च को धरने पर बैठे थे छात्र
नरेंद्र देव छात्रावास के छात्र शशि शेखर सिंह ने बताया कि 8 मार्च 2021 को मेस को लेकर वह लोग धरने पर बैठे थे. विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाला हर छात्र प्रदर्शन में शामिल था. कुलपति एवं कुलसचिव से विभिन्न मांगें रखी गईं. हम लोगों ने मेस की मांग एवं आरओ की कमी के बारे में भी अपनी मांग रखी.
हमसे कहा गया था कि 4 दिन के अंदर हमारी हर एक मांग मान ली जाएगी, लेकिन आज ऐसा ना होता देख छात्र अपना गुस्सा प्रदर्शन कर उजागर कर रहे हैं. आज भी उनकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही है.
-शशि शेखर सिंह, छात्र