उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU अस्पताल में छात्रों का प्रदर्शन, 5 सूत्रीय मांग पर अडे़ छात्र - students protest in bhu hospital

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुंदरलाल चिकित्सालय में छात्रों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते नारेबाजी भी की.

बीएचयू अस्पताल में छात्रों का प्रदर्शन.
बीएचयू अस्पताल में छात्रों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 18, 2021, 7:49 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुंदरलाल चिकित्सालय में बीएचयू के छात्र-छात्राएं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं. साथ ही छात्रों ने अस्पताल प्रशासन से मरीजों को हर सुविधा देने की मांग की.


5 सूत्रीय मांग पर अडे़ छात्र

1. बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए.
2. बीएचयू परिसर के अंदर मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए.
3.बीएचयू ट्रामा सेंटर में विशेष सीनियर रेजिडेंट 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए.
4. सभी प्रकार के टेस्ट एवं परीक्षण बीएचयू के प्रयोगशाला ही में हो.
5. मरीजों की सुविधा एवं सहायता हेतु अस्पताल में हेल्प्टेक्स्ट की स्थापना की जाए.

प्रदर्शनकारी छात्र.

बीएचयू छात्र पुनीत मिश्रा ने बताया उन्होंने एक महीना पहले 15 सूत्री मांगों को लेकर बीएचयू के एम एस को ज्ञापन दिया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. 5 सूत्री मांग को लेकर आज हम सब यहां पर लामबंद हुए हैं. बनारस ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले मरीजों की सभी मूलभूत सुविधाओं को यहां पर सुनिश्चित कराया जाए. जल्द से जल्द मरीजों की सुविधा के लिए हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन के लिए बदल जाएगा जिसका जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन होगा.

इसे भी पढे़ं-रात में खुले आसमान के नीचे BAMS के छात्र कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, जानें क्या है माजरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details