वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में दलालों के प्रवेश को लेकर एक बार फिर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने अस्पताल का मुख्य द्वार बंद कर विश्विद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने दलालों और प्राइवेट एंबुलेंसों का अस्पताल परिसर में आवागमन बंद करने की मांग की.
छात्रों ने आरोप लगाया कि आए दिन अस्पताल परिसर में प्राइवेट हॉस्पिटल के एजेंट घूमते रहते हैं और यहां के मरीजों को बहला-फुसलाकर दूसरे अस्पतालों में ले जाते हैं. जिससमें एंबुलेंस वालों की मिलीभगत रहती है, जिसकी वजह से आए दिन ऐसी समस्याएं आती रहती हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि मंगलवार को एक दलाल द्वारा बीएचयू के मरीज को बाहर ले जाने के लिए कहा जा रहा था. जिसका बीएचयू के एक स्टूडेंट ने विरोध किया तो पुलिस उसे थाने ले गई.