वाराणसी: छात्रावास के लिए विद्यार्थियों का प्रदर्शन लाया रंग, ये काम हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने छात्रावास आवंटित नहीं किए जाने पर प्रदर्शन नहीं किया. गुरुवार को छात्रावासों से पीएससी का कब्जा हटाने के लिए छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का ये प्रदर्शन देर रात रंग ले आया.
वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने छात्रावास आवंटित नहीं किए जाने पर प्रदर्शन नहीं किया. गुरुवार को छात्रावासों से पीएससी का कब्जा हटाने के लिए छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का ये प्रदर्शन देर रात रंग ले आया. इसकी जानकारी होने पर पहुंचे प्रॉक्टर डॉ. अमरेंद्र सिंह ने 24 घंटे के अंदर छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया.
आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन किया समाप्त
बता दें कि छात्रों का एक समूह प्रशासनिक भवन के सामने छात्रावास आवंटन को लेकर जमकर प्रदर्शन करने लगा.इस दौरान छात्रों ने कहा कि नए सत्र का दाखिला पूरा हो चुका है,क्लासेस भी शुरू हो गई है. इसके बावजूद छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री और एनडी छात्रावास में पीएससी रह रही है. ऐसे में छात्र भटकने के लिए मजबूर हैं. छात्रों ने कहा कि जब तक पीएससी को होस्टल से नहीं हटाया जाएगा,तब तक यह धरना जारी रखेंगे. मामले को बढ़ता देख मौके पर प्रॉक्टर डॉ. अमरेंद्र सिंह पहुंच गए. उन्होंने 24 घंटे के अंदर छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया.
आवेदन पत्र विवि वेबसाइट पर अपडेट
देर रात छात्रों की ये मेहनत रंग लाई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने संशोधित छात्रावास आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया. इससे छात्र बेहद खुश दिखाई दिए.