वाराणसीःबीएचयू के संस्कृत विद्याधर्म विज्ञान संकाय में छात्रों ने फिर ताला जड़ दिया है. छात्र 10 दिन बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन से सवालों का जवाब न मिलने से नाराज है. इसको लेकर सोमवार को छात्रों ने आंदोलन किया और संकाय में ताला बंद कर दिया. वहीं 5 सवालों के बारे में पूछे जाने पर छात्रों ने कहा कि जब हमारे सारे सवालों के जवाब मिल जाएगें. तब हम अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे.
दरअसल छात्र संस्कृत विभाग में अल्पसंख्यक प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर नाराज हैं. प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से 5 सवाल पूछे थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनके जवाब नहीं दे सका. इसको लेकर छात्र फिर उग्र हो गए और चीफ प्रॉक्टर के समझाने के बाद भी नहीं माने. छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए संस्कृत विद्याधर्म विज्ञान संकाय में ताला बंद कर दिया.