वाराणसीः सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नीता अंबानी को विजिटर प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव का विद्यार्थियों ने विरोध किया है. छात्रों ने मंगलवार को कुलपति आवास के बाहर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय देश की संस्कृति का प्रतीक है. अंबानी और अडानी की जागीर नहीं है. विश्वविद्यालय का निजीकरण करने के लिए इस तरह की साजिश रची जा रही है.
नीता अंबानी के विजिटर प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव का BHU में विरोध - varansi news
वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नीता अंबानी को विजिटर प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव का विद्यार्थियों ने विरोध किया है. छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय.
यह भी पढ़ें-नीता अंबानी जल्द ही बीएचयू में पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ
यह है मामला
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन विकास केंद्र में विजिटर प्रोफेसर बनाने के लिए नीता अंबानी को प्रस्ताव भेजा गया है. बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से 12 मार्च की का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें बनारस सहित पूर्वांचल के महिलाओं के जीवन स्तर सुधारने के लिए बीएचयू से जोड़ने का आग्रह किया गया है.