वाराणसी:दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम हुए मारपीट के बाद देश के तमाम विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों के बीच हुए हिंसक घटना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने जेएनयू की घटना को लेकर विरोध मार्च निकाला. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य द्वार से छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेएनयू की घटना की कड़ी निंदा की .
वाराणसी: JNU हिंसा को लेकर काशी विद्यापीठ के छात्रों ने निकाला मार्च, सरकार विरोधी नारे लगाए - वाराणसी समाचार
रविवार शाम जेएनयू में हुई हिंसा की घटना के बाद यूपी के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
छात्रों ने निकाला मार्च
उत्तर प्रदेश में लगे धारा 144 का उल्लंघन करते हुए छात्रों ने सड़क पर उतरकर विरोध मार्च भी निकाला. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि छात्र-छात्राओं पर हो रहे अत्याचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ: सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
Last Updated : Jan 6, 2020, 3:04 PM IST