वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के छात्रों ने बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई को लेकर आर्ट्स फैकल्टी लॉन में विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि महंगाई के कारण बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर सरकार चेती नहीं तो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र बड़ा छात्र आंदोलन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में 50 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.
बीएचयू के छात्रों ने महंगाई को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - Students protest against inflation
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि महंगाई पर काबू नहीं पाया गया तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे.
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र नीतीश ने कहा कि "बीजेपी सरकार का कोई भी कार्य सही नहीं है. देश में केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि नवोदय विद्यालय को बंद कर उनका नाम बदलकर सैनिक स्कूल कर दिया जाएगा. इसी प्रकार एम्स के नाम पर बीएचयू का केवल नाम बदला गया. पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ने से केवल गाड़ी पर महंगाई नहीं पड़ता बल्कि पूरी महंगाई बढ़ती है. किराया बढ़ता है तो सामान भी मांगे होते हैं. हम सभी छात्रों को इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा तभी हमारा भविष्य और देश बदलेगा"