उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - वाराणसी में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी के हरिशचंद्र पीजी कॉलेज में छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की. मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

Etvbharat
Etvbharat

By

Published : Jun 3, 2020, 5:38 PM IST

वाराणसी: विश्वविद्यालय, स्कूल और कॉलेज खुलने की अनुमति दी गयी है. जिसके बाद हरिशचंद्र पीजी कॉलेज में छात्रों ने फीस वृद्धि के विरोध में मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र.

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया. छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस संबंध में कॉलेज के छात्रसंघ अध्य्क्ष नागेश्वर चौरसिया ने बताया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों से सेमेस्टर परीक्षा का फीस ले रहा है, जबकि पहले ऐसा कोई नियम नहीं था.

छात्रों ने कहा कि देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है तो फीस कहां से देंगे. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर वो आमरण अनशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details