उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में फीस वृद्धि को लेकर बवाल, सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर छात्रों का विरोध प्रदर्शन - BHU में फीस वृद्धि को लेकर बवाल

बीएचयू में बीते 5 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर छात्र लामबंद है. छात्रों का समर्थन अलग-अलग छात्रसंघ इकाइयां कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को AISA ने भी छात्रों के विरोध को समर्थन दिया. जहां ढोल नगाड़े की थाप पर सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध किया.

प्रदर्शन.
प्रदर्शन.

By

Published : Oct 20, 2022, 2:17 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीते 5 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर छात्र लामबंद है. छात्रों का समर्थन अलग-अलग छात्रसंघ इकाइयां कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को AISA ने भी छात्रों के विरोध को अपना समर्थन दे दिया. इस क्रम में ढोल नगाड़े की थाप पर छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन का जमकर विरोध किया.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 500 फीसदी ज्यादा फीस में वृद्धि की गई है, जिसके विरोध में छात्र सेंट्रल ऑफिस पर विरोध कर रहे हैं. बीते 5 दिन से अलग-अलग प्रारूप में छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ी फीस वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. इसी क्रम में जहां बुधवार को बीती रात छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी तो वहीं गुरुवार को सेंट्रल ऑफिस पर ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर विरोध किया. इस दौरान छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ढोल बजाकर छात्रों ने किया विरोध
विरोध का स्वर बुलंद करते हुए छात्रों ने कहा कि फीस वृद्धि वापस लेने की आवाज तब तक नहीं रुकेगी. जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं झुकता. हम नए छात्रों से बड़ी फीस विश्वविद्यालय प्रशासन को वसूलने नहीं देंगे. विश्वविद्यालय में जेएनयू से भी ज्यादा वृद्धि की गई है. जबकि श्रेणी में जेएनयू से भी नीचे ये विवि आता है, लेकिन उसके बावजूद भी यहाँ मनमाना फीस बढ़ाया जा रहा है.

सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्रों की हुई धक्का-मुक्की
गौरतलब हो कि ढोल नगाड़े की थाप पर सेंट्रल ऑफिस का छात्रों ने घेराव किया है. जहां घेराव करने के दौरान छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन छात्र लगातार अपने विरोध को लेकर के लामबंद है.

इसे भी पढे़ं-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने कैंपस के गेट पर लगाया ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details