वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीते 5 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर छात्र लामबंद है. छात्रों का समर्थन अलग-अलग छात्रसंघ इकाइयां कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को AISA ने भी छात्रों के विरोध को अपना समर्थन दे दिया. इस क्रम में ढोल नगाड़े की थाप पर छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन का जमकर विरोध किया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 500 फीसदी ज्यादा फीस में वृद्धि की गई है, जिसके विरोध में छात्र सेंट्रल ऑफिस पर विरोध कर रहे हैं. बीते 5 दिन से अलग-अलग प्रारूप में छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ी फीस वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. इसी क्रम में जहां बुधवार को बीती रात छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी तो वहीं गुरुवार को सेंट्रल ऑफिस पर ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर विरोध किया. इस दौरान छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.