उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू कुलपति के बुद्धि-शुद्धि के लिए छात्रों ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक - वाराणसी समाचार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय छात्रों ने बुधवार को असिस्टेंट प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. छात्रों ने भगवान से यह कामना की. छात्रों का कहना है कि हमारे कुलपति को भगवान शंकर बुद्धि दें ताकि वह इस निर्णय पर जल्द से जल्द कोई फैसला ले सकें.

बीएचयू छात्रों ने कुलपति आवास के सामने किया रुद्राभिषेक.

By

Published : Nov 17, 2019, 6:51 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के छात्र बीते सात दिनों से असिस्टेंट प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए सोमवार को छात्रों ने वीसी आवास के बाहर कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन पूजन किया था. इसी क्रम में बुधवार को छात्रों ने कुलपति के आवास के सामने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. छात्रों का कहना हैं कि भगवान शिव कुलपति को सद्बुद्धि दें, जिससे वो किसी नतीजे पर पहुंच सकें.

बीएचयू छात्रों ने कुलपति आवास के सामने किया रुद्राभिषेक.

अल्पसंख्यक शिक्षक की नियुक्ति पर छात्रों ने उठाए सवाल
छात्रों का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षक की नियुक्ति पूरी तरह कैसे अवैधानिक है क्योंकि हमारे संकाय के शिलापट्ट लगा है, इसमें साफ-साफ लिखा है कि गैर हिंदू ही इस संकाय में आ सकते हैं. ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षक की नियुक्ति कैसे कर दी गई. छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर को बर्खास्त किया जाए.

कुलपति आवास के सामने किया रुद्राभिषेक
छात्रों ने बुधवार को कुलपति आवास के सामने पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया. हल्दी कुमकुम, द्रव्य, फल चढ़ाकर भगवान की स्तुति की. भगवान से यह कामना की. छात्रों का कहना है कि हमारे कुलपति को भगवान शंकर बुद्धि दें ताकि वह इस निर्णय पर जल्द से जल्द कोई फैसला ले सकें.

बीएचयू छात्र ने दी जानकारी
कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया हम लोग पिछले 7 दिनों से असिस्टेंट प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर इस ठंडी जमीन पर सोते हैं. कुछ दिन पहले हम लोगों ने अपने कुलपति सर के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. उसके बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ, इसलिए आज हम लोग भगवान शंकर का जल से रुद्राभिषेक किया. हमारी यह कामना है मंत्र उनके कानों तक पहुंचे और भगवान शंकर उन्हें बुद्धि दें. जिससे वह अपने इस फैसले पर तुरंत निर्णय ले सकें.


इसे भी पढ़ें- BHU में छात्रों ने कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details