वाराणसी: बीएचयू में कॉपी दिखाने की जिद पर अड़े छात्र, धरना जारी - students demand copy recheck
बीएचयू में बीएफए अभ्यर्थियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा. परीक्षा को लेकर छात्रों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय किया गया है. उनकी कॉपिया दोबारा जांच कर नंबर ठीक किए जाए.
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइनेंस आर्टस प्रवेश परीक्षा परिणाम पर सवाल खड़ा करते हुए मंगलवार से धरने पर बैठे छात्रों का धरना सेंट्रल ऑफिस पर बुधवार को भी जारी रहा. इस दौरान अपनी कॉपी दिखाए जाने की मांग पर अड़े छात्रों का प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से नोक-झोक भी हो चुकी है. आरोप है कि एक सुरक्षा अधिकारी ने उनके हाथ में रखी दर्जनों पेंटिंग्स को छीन कर जमीन पर फेंक दिया इससे छात्र और नाराज हो के साथ ही कार्रवाई की मांग की.
धरना दे रहे छात्रों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय किया गया है. उनकी कॉपियां दोबारा जांच कर नंबर ठीक किए जाए. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सभी अभ्यर्थी रातभर सेंट्रल ऑफिस के बाहर बैठे रहे हैं, लेकिन बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया. छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य का सवाल है, जब तक लिखित में बीएचयू प्रशासन कोई आश्वासन नहीं देता तब तक उनका धरना ऐसे ही चलता रहेगा.
धरना दे रही छात्रा नेहा ने बताया कि बीएचयू में इस महीने 19 अक्टूबर को बीएफए से प्रवेश परीक्षा का परिणाम आया. इसके बाद मूल्यांकन पर सवाल खड़ा करते हुए पिछले दिनों धरना दिया गया, तब विश्वविद्यालय की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब हम लोग मंगलवार को फिर से धरने पर बैठे हैं. शर्म की बात है कि मंगलवार की पूरी रात हम लोग बाहर बैठे रहे, लेकिन विश्वविद्यालय का कोई जिम्मेदार अधिकारी हम लोगों से बात करने नहीं आया.