वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय समागम का आयोजन किया गया. इसमें ओस्लो मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय और बीएचयू के छात्रों ने भाग लिया. इस समागम में 22 विद्यार्थियों और शिक्षकों का समूह भारत की 10 दिवसीय यात्रा पर आया हुआ है. इसकी अगुआई प्रो. हाल्दीस और डा. सिल्ये कर रही हैं.
बीएचयू में नार्वे के छात्रों ने जानी भारतीय संस्कृति. यह समूह भारतीय धर्म, संस्कृति, दर्शन और धरोहरों के रहस्यों की स्वयं अनुभूति करना चाहता था. इसलिए यह समूह विभिन्न धर्मों को समझने के लिए काशी, बोधगया, नालंदा, राजगीर, खजुराहो और दिल्ली का दौरा करेगा.
छात्रों ने पेश किया अपना प्रेजेंटेशन
यह दल बनारस में हिंदू धर्म, बोधगया में बौद्ध धर्म, खजुराहो में जैन धर्म और दिल्ली में सिख और इस्लाम धर्म पर शोध करेगा. इस समागम में बीएचयू और ओस्लो विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक-दूसरे देश की संकृतियों की जानकारी साझा की.
इसे भी पढ़ें:-साक्षी की शादी की 'साक्षी' होगी प्रधानमंत्री की पाती..
पिछले 15 वर्षों से नार्वे का दल भारत का दौरा करता आया है तथा इनका मुख्य उद्देश्य भारत और नार्वे के बीच अकादमिक सहयोग को बढ़ाना है. कार्यक्रम में स्वागत प्रो. अशोक सिन्ह ने किया तथा उन्होंने विश्वविद्यालय और संकाय के इतिहास के बारे मे बताया.
-डॉ. प्रवीण राणा, कार्यक्रम आयोजक