उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने किया महागठबंधन का समर्थन - up news

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया गया कि आगामी चुनावी में छात्र महागठबंधन का समर्थन करेंगे.

जानकारी देते छात्र.

By

Published : Mar 29, 2019, 7:43 PM IST

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के युवाओं ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का समर्थन किया है. विद्यापीठ में देश के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक लोगों ने सामूहिक तौर पर इकट्ठा होकर सपा,बसपा और रालोद के महागठबंधन का साथ देने की बात कही.

जानकारी देते छात्र.


छात्रसंघ भवन में अम्बेडकरवादी-समाजवादी आंदोलन में शामिल युवा रविन्द्र प्रकाश भारती ने बताया कि भारत में सामाजिक न्याय और परिवर्तन को लेकर बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर, लोहिया और कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए महागठबंधन का साथ देने का फैसला किया गया है.


विद्यापीठ में इकट्ठा हुए युवाओं ने इस बात की साफ चेतावनी दी है कि जो भी संगठन चाहे वो छोटे हो या बड़े अगर महागठबंधन के साथ है तो उनका स्वागत किया जाएगा. वहीं अगर महागठबंधन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो संवैधानिक तरीके से इन सभी संगठनों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details