उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल में खाने की अनियमितता को लेकर भड़के छात्र - छात्रों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें समय से खाना नहीं मिलता और खाना खत्म भी हो जाता है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 27, 2019, 7:51 AM IST

वाराणसी: हॉस्टल में मेस की समस्या को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों की माने तो पिछले 15 दिनों से मेस में खाने की समस्या है, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है, जिसके कारण आज छात्रों को आंदोलन करना पड़ा.

छात्रों ने किया प्रदर्शन.

छात्रों ने जमकर की नारेबाजी

  • सूर्य ग्रहण समाप्त होने के साथ ही छात्रों का आरोप है कि खाना समाप्त हो गया.
  • छात्रों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है.
  • सारे हॉस्टल के छात्र वीसी से मिलने को लेकर प्रशासनिक भवन के नीचे ताला जड़ धरना दिया.
  • छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाएगी हम यह प्रदर्शन जारी रखेंगे.
  • विश्वविद्यालय प्रशासन सहित वार्डन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की.

पिछले 15 दिनों से लगातार हमारे खाने में कोई न कोई खामियां रह रही हैं. कभी खाना समय से नहीं मिलता तो कभी खाना खत्म हो जा रहा है. इसकी शिकायत हमने वार्डन को 15 दिन पहले की थी, जिसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद भी खामियां दूर नहीं हुईं. सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जब कुछ छात्र खाना खाने गए तो खाना खत्म हो गया, जबकि खाना तीन घंटे मिलता है, लेकिन खाना एक ही घंटे में खत्म हो गया.
-शशि शेखर, छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details