वाराणसी : काशी की दीवारें एक तरफ जहां भारतीय संस्कृति परंपरा को बताएंगी तो वहीं शहर को स्वच्छ रखने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में भी जागरूक करेंगी. नगर निगम ने यह अनोखी योजना बनाई है जिसकी जिम्मेदारी काशी के विद्यार्थियों ने ली है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने बनारस की दीवारों पर अपनी कलाकारी से रंग भरने की शुरुआत कर दी है जिसमें काशी की संस्कृति और परंपरा को तो बनाया ही जा रहा है. इसके साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही है. नगर निगम की तरफ से काशी को स्वच्छ और आकर्षण दिखने के लिए कई क्षेत्रों में यह जीवंत पेंटिंग बनाई जा रही है जो काफी आकर्षित व चर्चा का विषय बना हुआ है.
जीवंत हो रही दीवारें बता रही है, काशी की कहानी :दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के सर्वे में बनारस को अव्वल दर्जा दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन के द्वारा पूरे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने की कवायद की जा रही है. इसके तहत वाराणसी के अलग-अलग इलाकों के क्षेत्रों की दीवारों पर अलग-अलग तरीके की आकृति बनाई जा रही है. ये आकृतियां बेहद आकर्षक हैं. इन आकृतियों की खासियत यह है कि एक ओर यह जहां पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दे रहे हैं तो वहीं दीवारों पर बनी तस्वीरें बनारस के दिग्गजों व यहां के संस्कृति के बारे में भी बता रही हैं.
पढ़ेंः काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देखकर अभिभूत हुए गजल गायक पंकज उधास, कही ये बातें