उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बिरला छात्रावास के छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला - कुलपति का पुतला दहन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम अध्यापक की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में अब कला संकाय के छात्र भी उतर आए हैं. बीएचयू प्रशासन के विरोध में बिरला छात्रावास के छात्रों ने सिंहद्वार पर कुलपति का पुतला फूंका.

बीएचयू बिरला छात्रावास के छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला

By

Published : Nov 23, 2019, 1:01 AM IST

वाराणसीः बीएचयू के कला संकाय के छात्रों ने शुक्रवार को सिंह द्वार पर कुलपति का पुतला दहन किया. छात्रों का आरोप है कि बीएचयू प्रशासन देश में माहौल खराब करने के लिए यहां संस्कृत विद्या धर्म संकाय में गैर हिंदू की नियुक्ति की है. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच के साथ ही कुलपति, एचओडी और डीन पर कार्रवाई की मांग की है.

छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला.
बता दें कि, बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में बीते दिनों फिरोज खान नाम के मुस्लिम व्यक्ति की नियुक्ति हुई थी, जिस पर संकाय के छात्र धरने पर बैठ गए थे. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएचयू एक्ट के खिलाफ असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की है.

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय जी ने इस संकाय के निर्माण के साथ वहां शिलापट्ट पर लिखवा दिया था कि इस भवन में गैर सनातनी का प्रवेश वर्जित है, जिसके बाद भी इस संकाय में अल्पसंख्यक की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढे़ंः वाराणसी: बीएचयू में 15 दिनों से चल रहे धरने पर लगा विराम, प्रशासन ने मांगा 10 दिन का समय
फिलहाल, शुक्रवार को बीएचयू प्रशासन ने धर्म विज्ञान के छात्रों से 10 दिन की मोहलत के साथ धरना खत्म करने को कहा है. वहीं धर्म विज्ञान के छात्रों ने धरने पर विराम भी लगा दिया है. बिरला छात्रावास के छात्रों ने धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों को अपना समर्थन दिया और बीएचयू के सिंहद्वार पर कुलपति का पुतला फूंका.

बिरला छात्रावास के छात्रों का कहना है कि पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और जितने भी लोग इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details