उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: खराब चीजों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी - West material

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में घरों में पड़े वेस्टेज मटेरियल का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया. वहीं यह प्रदर्शनी लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रही है.

वाराणसी के बीएचयू में वेस्ट मटेरियल से बनी यूनिक चीजों की लगाई गई प्रदर्शनी

By

Published : Nov 9, 2019, 4:49 PM IST

वाराणसी: बेकार पड़ी चीजों से तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनीबीएचयू में लगाई गई. इनको बनाने में वेस्टेज मटेरियल जैसे कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन, पेन ऐसी छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल किया गया है. जिसे हम घरों में फालतू समझकर फेंक देते हैं. इस प्रदर्शनी के जरिए इस बात का संदेश दिया गया कि कोई भी चीज फालतू नहीं होती है. उसका उपयोग किसी न किसी तरह किया जा सकता है. वेस्टेज मटेरियल से बनी छोटी-बड़ी कुल सौ से ज्यादा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है.

बेकार चीजों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी
  • वाराणसी में वेस्ट मेटेरियल से बनाई गई प्रदर्शनी लोगों को कर रही आकर्षित.
  • कबाड़ की छोटी-छोटी वस्तुओं से यह प्रदर्शनी बनाई गई है.
  • लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से लगाई गई प्रदर्शनी.
  • प्लास्टिक और वेस्टेज मेटरियल का इसमें इस्तेमाल किया गया है.
  • इस प्रदर्शनी से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है.

डिजाइनर श्याम शर्मा ने बातचीत में बताया कि इस प्रदर्शनी को लगाने से मेरा बस एक उद्देश्य है कि हम जिसको बेस्ट मटेरियल समझते हैं चाहे वह प्लास्टिक में हो या कोई भी वेस्टेज या मेटल हो. कोई भी मटेरियल वेस्टेज नहीं होता है. उसको अगर हम सही तरह से यूज करें तो यूनिक डिजाइन से बहुत सारी यूनिक चीजें बना सकते हैं. हम उस वेस्टेज मटेरियल की वैल्यू भी काफी बढ़ा सकते हैं. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उन युवाओं को संदेश देना था जो बेरोजगार हैं, वे इससे सीख लेकर रोजगार पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details