वाराणसी: बेकार पड़ी चीजों से तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनीबीएचयू में लगाई गई. इनको बनाने में वेस्टेज मटेरियल जैसे कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन, पेन ऐसी छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल किया गया है. जिसे हम घरों में फालतू समझकर फेंक देते हैं. इस प्रदर्शनी के जरिए इस बात का संदेश दिया गया कि कोई भी चीज फालतू नहीं होती है. उसका उपयोग किसी न किसी तरह किया जा सकता है. वेस्टेज मटेरियल से बनी छोटी-बड़ी कुल सौ से ज्यादा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है.
- वाराणसी में वेस्ट मेटेरियल से बनाई गई प्रदर्शनी लोगों को कर रही आकर्षित.
- कबाड़ की छोटी-छोटी वस्तुओं से यह प्रदर्शनी बनाई गई है.
- लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से लगाई गई प्रदर्शनी.
- प्लास्टिक और वेस्टेज मेटरियल का इसमें इस्तेमाल किया गया है.
- इस प्रदर्शनी से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है.