वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के बायो कैमिकल डिपार्टमेंट ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक बेहतरीन मास्क तैयार किया है, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. बता दें कि कोरोना जनित संक्रामक बीमारी से छुटकारा पाने का रास्ता अभी तक मेडिकल साइंस को नहीं मिला है. रोग से बचाव ही एकमात्र उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए N95 साइज का मास्क पहनने की सलाह दी गयी है.
आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने बनाया कोरोना से बचाव के लिए मास्क
आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिए खास मास्क तैयार किया है जो इसके संक्रमण को रोकने में काफी हद तक असरदार है. कोरोना से बचाव के लिए N95 साइज का फेस मास्क छात्रों ने कम लागत में तैयार किया है.
बाजार में उपलब्ध मास्क में अधिकांश तो N95 है ही नहीं और धड़ल्ले से बिक रहे हैं. एन95 अत्यधिक महंगे और कमोबेश मुश्किल से मिलने वाले हैं. मार्केट में शॉर्टेज होने के चलते ये काफी महंगा बिक रहा है. ऐसे में आईआईटी में ये निहायत जरूरी मास्क तैयार कर लिया गया है. ये मास्क बेहद साधारण और कम खर्च में बनकर तैयार हुआ है. इसके निर्माण पर खर्च 7 से 8 रूपये मात्र आ रहा है.
इस संबंध में शोध और निर्माण से जुड़े डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया की यह मास्क अगर सरकारी सहयोग से तैयार हो और उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तो ये आम वायु प्रदूषण और कोरोना जैसी महामारी से बचाव करने में सक्षम है.