उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत - तुलसी गंगा घाट

वाराणसी स्थित तुलसी घाट पर गंगा नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात छात्र के शव को बाहर निकाला.

गंगा नहाने गए छात्र की डूबकर मौत .
गंगा नहाने गए छात्र की डूबकर मौत .

By

Published : Mar 29, 2021, 1:53 PM IST

वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत स्थित तुलसी घाट पर रविवार को गंगा नहाने आए छात्र की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात छात्र के शव को बाहर निकाला. होली के त्योहार से पहले बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें-मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत


होली के कपड़े खरीदने बाजार गया था किशोर

जिले के बसही निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र कुलदीप सिंह (14) रविवार को अपने दोस्त अमन मिश्रा और पीयूष वर्मा के साथ गोदौलिया कपड़ा खरीदने गया था. इसी दौरान दोस्तों ने गंगा घाट घूमने की योजना बनाई. प्रत्यक्षदर्शी अजय साहनी ने बताया कि चार छात्र गंगा घाट पर नहाने लगे. पूछने पर छात्रों ने तैर लेने की बात कही. छात्र नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए. इसी दौरान दो छात्र डूबने लगे, उनमें से एक बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कुलदीप सिंह डूब गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details