वाराणसी: जनपद में बीएचयू के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने सिगरा थाना स्थित लबे रोड पर एक पेंटिंग बनाई. फाइन आर्ट्स के छात्रों ने पेंटिंग डॉक्टरों को समर्पित की है. छात्रों का मानना है कि कोरोना महामारी ने पूरे देश में पैर पसार लिया है. इसके खिलाफ डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं.
वाराणसी: छात्रों ने पेंटिंग बनाकर कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स को समर्पित की - bhu student saurabh srivastava
यूपी के वाराणसी में छात्रों ने पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. छात्रों ने ये पेंटिंग कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स को समर्पित की.
बीएचयू फाइन आर्ट्स के छात्र और वाराणसी के विभिन्न इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मिलकर कोरोना के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. छात्रों का मानना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ रहे विभिन्न कोरोना वॉरियर लोगों को नई जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन करना बेहद जरूरी है.
बीएचयू छात्र सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि हम छात्र सड़कों पर पेंटिंग बनाकर कोरोना वॉरियर्य को समर्पित कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं.