उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव के बाद आपस में भिड़े छात्र, हुई मारपीट - उदय प्रताप महाविद्यालय

वाराणसी के उदय प्रताप महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के बाद निर्वाचित छात्र संघ उपाध्यक्ष अंकित कुमार व महामंत्री शिवम सिंह के समर्थक टकटकपुर में एकत्रित थे. इस बीच उनके किसी प्रतिद्वंदी द्वारा हार-जीत को लेकर बहस शुरू कर दी गई. देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि दो पक्षों में मारपीट होने लगी. इससे अफरा-तफरी मच गई.

छात्रसंघ चुनाव के बाद आपस मे भिड़े छात्र
छात्रसंघ चुनाव के बाद आपस मे भिड़े छात्र

By

Published : Mar 18, 2021, 5:44 AM IST

वाराणसी : उदय प्रताप महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ चुनाव गहमागहमी के बीच हुआ. यहां अध्यक्ष पद पर निशांत सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर अंकित कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. हालांकि छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के बाद दो छात्र गुटों ने आपस में मारपीट कर ली. इस दौरान पुलिस को लाठियां भांजकर मामला शांत कराना पड़ा.


दो पक्षों में हुआ विवाद
गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के बाद पुलिस द्वारा अपने जीप में बैठाकर पदाधिकारियों को घर छोड़ा जा रहा था. उसके बाद समर्थक भी निकल रहे थे. निर्वाचित छात्र संघ उपाध्यक्ष अंकित कुमार व महामंत्री शिवम सिंह के समर्थक टकटकपुर में एकत्रित थे. इस बीच उनके किसी प्रतिद्वंद्वी द्वारा हार-जीत को लेकर बहस शुरू कर दी गई. देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि दो पक्षों में मारपीट होने लगी. इससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांजकर मामले को जैसे-तैसे संभाला. देर रात तक पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जाता रहा.

यह भी पढ़ें :सामूहिक दुराचार मामले में दो दोषियों को 20-20 साल कैद


59 फ़ीसदी विद्यार्थियों ने किया मतदान
बता दें कि उदय प्रताप महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पर प्रत्याशियों ने अपनी जोर आजमाइश की थी. इस दौरान 59 फ़ीसदी विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव संपन्न कराने के लिए परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. 25 बूथ बनाए गए थे.

बनाया गया था पिंक बूथ
चुनाव में एक पिंक बूथ भी बनाया गया था जहां छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बाबत चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई. अगले वर्ष से छात्राओं के लिए इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details