उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में प्रोफेसर पर हुए हमले के विरोध में छात्रों और प्रोफेसरों ने निकाला मार्च - वाराणसी समाचार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर शांतिलाल सालवी ने आंदोलित छात्रों द्वारा उनपर जानलेवा हमला करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की है. इसके विरोध में छात्रों और प्रोफेसरों ने मार्च निकाला.

etv bharat.
छात्रों और प्रोफेसरों ने निकाला मार्च.

By

Published : Dec 12, 2019, 11:36 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भले ही फिरोज खान का मामला कला संकाय में नियुक्त होने के बाद शांत हो गया हो, लेकिन बीएचयू के छात्रों और शिक्षकों के बीच का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

जानकारी देते बीएचयू प्रोफेसर.
प्रोफेसर पर हमले का आरोप

संस्कृत विद्या धन विज्ञान संकाय में दलित शिक्षक पर छात्रों द्वारा हमले का प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दलित शिक्षक के साथ हुई इस घटना को लेकर शिक्षकों ने आज सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

बीएचयू के सिंहद्वार पर प्रोफेसरों ने विरोध के तहत मार्च निकाला. आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की मांग किया और पीड़ित प्रोसेसर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया.

आपको बता दें कि एसवीडीवी संकाय के इसी साहित्य विभाग में तैनात एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शांतिलाल सालवी ने आंदोलन कर रहे छात्रों द्वारा उनपर जातिसूचक टिप्पणी और जानलेवा हमला करने की शिकायत उन्होंने कुलपति से की थी.

ये भी पढ़ें:-अयोध्या प्रकरण : पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

जिस तरह की घटना काशी हिंदू विश्वविद्यालय में घटी है. हम उसकी निंदा करते हैं. विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, जिससे जल्द से जल्द पीड़ित प्रोफेसर को न्याय मिले.
-डॉ महेश प्रसाद अहिरवार,प्रोफेसर, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details