उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू अस्पताल से गायब हुआ एक छात्र, मामला दर्ज - बीएचयू अस्पताल से गायब छात्र

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से एक छात्र गायब हो गया. परिजनों द्वारा मामले की शिकायत लंका थाने में दर्ज कराई गई है.

ETV BHARAT
बीएचयू अस्पताल से गायब छात्र

By

Published : Apr 28, 2022, 4:45 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब वार्ड में भर्ती छात्र अभिजीत अचानक गायब हो गया. इसके बाद परिजनों ने रातभर छात्र की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों द्वारा गुरुवार को बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

जानकारी के मुताबिक बीएचयू छात्र अभिजीत कई दिनों से बीमार था. जांच में वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया. छात्र के साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन बुधवार रात अभिजीत अपने बेड पर नहीं था. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने में शिकायत की है. वहीं, परिजनों का कहना है कि हम पूरी रात छात्र को खोजते रहे लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. हालांकि इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि वह टॉयलेट के लिए गया था पर वापस नहीं आया. फिलहाल सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोचिंग से घर के लिए निकला पांचवीं का छात्र बीच रास्ते से हुआ लापता

गौरतलब है कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी के दौरान भी 14 फरवरी 2020 बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र शिव कुमार द्विवेदी को पुलिस पकड़ के थाने लाई थी जहां से वह गायब हो गया था. तमाम खोजबीन के बाद वह नहीं मिला. इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को तलब कर फटकार लगाई थी. इसके बाद जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी. सीबीसीआईडी के रिपोर्ट में उसे मृतक घोषित किया गया. ऐसे में एक बार फिर छात्र का गायब होना बीएचयू के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता दिखाई दे रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details