उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: छात्रसंघ में वर्चस्व को लेकर हुई थी छात्र विवेक सिंह की हत्या - अपराधियों

बीती 24 फरवरी वाराणसी के यूपी कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्र विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे की वजह छात्रसंघ में वर्चस्व की लड़ाई बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में हत्या से संबंध रखने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

यूपी कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्र विवेक सिंह की हत्या कर दी गई थी.

By

Published : Apr 19, 2019, 7:18 PM IST

वाराणसी:फरवरी माह के 24 तारीख को यूपी कॉलेज के छात्र विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके संबंध में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था. इस हत्या के पीछे छात्र संघ में वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड के संबंध में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें मुख्य अभियुक्त 50 हजार का इनामी और राहुल जो कि 25 हजार का इनामी था, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्र विवेक सिंह की हत्या कर दी गई थी.
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा इनामी और वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं.
  • इस क्रम में शुक्रवार को विवेक सिंह की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त और राहुल राजपूत जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था, दोनों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
  • मुखबिर की मिली सूचना पर अभियुक्तों को अशोक विहार कॉलोनी के गेट के सामने से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है.

कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त ने अपना नाम पवन सिंह उर्फ चिंटू बताया जो कि बबुरी चंदौली का निवासी है. इसी घटना से संबंधित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है और पुलिस जल्द से जल्द अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल के अंदर भेजने का काम करेगी.


आनंद कुलकर्णी, पुलिस अधीक्षक, वाराणसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details