वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार देर शाम ताजिया जुलूस को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. ताजिया जुलूस निकालने के बाद नाराज छात्रों ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए. नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कैंपस में नई परंपरा शुरुआत करने का आरोप लगाया.
ताजिए के जुलूस को लेकर धरने पर बैठे छात्र-
- ताजिया जुलूस निकालने के बाद नाराज छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया.
- छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं.
- छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन सहित कुलपति और चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- छात्रों ने कहा कि यहां पर किसी नई प्रथा की शुरुआत की गई है, जो नहीं होना चाहिए.