उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में स्वतंत्रता दिवस के पहले कुछ इस तरह की गई है आजादी का जश्न मनाने की तैयारी

15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरे देश में जोर-शोर से चल रही है. धर्म नगरी काशी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों ने बुधवार को रेत पर देशभक्ति से भरी कलाकृतियां तैयार की.

रेत पर कलाकृति बनाता फाइन आर्ट स्टूडेंट.

By

Published : Aug 14, 2019, 11:17 PM IST

वाराणसी:गुरुवार को पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. धर्मनगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आजादी के जश्न की तैयारियां पूरे जोश खरोश के साथ की जा रही है. सबसे खास तैयारी इस बार कलेक्ट्रेट परिसर में की गई है, जहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स ने रेत पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां तैयार कर आजाद भारत के नए रूप को दर्शाने का प्रयास किया है.

छात्रों ने रेत पर उकेरी देशभक्ति से भरी कलाकृतियां.

देशभक्ति को दर्शाती कलाकृतियां

आजादी के जश्न को चार चांद लगाने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों ने कचहरी के कलेक्ट्रेट परिसर में बालू पर आकृति उकेर कर देशभक्ति का जज्बा दिखाने की कोशिश की है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों द्वारा डीएम पोर्टिको के समीप ही बालू पर भारत का नक्शा, तिरंगा और स्वतंत्र पंछी समेत कई देश भक्ति को दर्शाती आकृतियां उकेरी हैं.

यह भी पढ़ें: 'जंग-ए-आजादी' के इन 107 गवाहों को सरकार से मिल रही हैं ये सुविधाएं

रेत पर आकृति बनाने वाले फाइन आर्ट के छात्र रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर हम सभी यहां बालू पर आकृतियां तैयार कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान उधर से गुजरने वाले वादकारी और अधिवक्ता उत्साह भरी नजरों से छात्रों के इस कार्य को देख रहे थे.

हमारा उद्देश्य है कि लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा निरंतर कायम रहे. हम कलाकार हैं. हम अपनी इस कला के माध्यम से ही लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा जगा सकते हैं.

- रूपेश कुमार सिंह, फाइन आर्ट स्टूडेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details